बोकारो: बीएसएल के एसएमएस-1 में विभागीय क्वालिटी सर्किल (क्यूसी) समूहों के लिए कार्यशाला हुई. इसका उद्घाटन महाप्रबंधक (एसएमएस-1) एमएम जलतरे ने विभाग के वरीय अधिकारियों व कर्मियों की उपस्थिति में किया. इस आयोजन में एसएमएस-1 के क्यूसी समूह के सदस्य सहित लगभग 60 कर्मियों ने हिस्सा लिया.
उप महाप्रबंधक(एसएमएस-1) सह क्यूसी समन्वयक यूके सिन्हा ने कार्यशाला में एसएमएस-1 विभाग की क्वालिटी सर्किल गतिविधियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 14 लीन क्यूसी तथा तीन नयी क्यू सी समूह बनाये गये, जबकि 4 क्यूसी समूहों का पुनर्गठन किया गया. उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में क्यूसी समूहों द्वारा ली गयी परियोजनाओं पर भी विस्तृत जानकारी दी.
नये सदस्यों के प्रशिक्षण की आवश्यकता को रेखांकित किया. क्यूसी समूह के सदस्यों ने कार्यशाला के दौरान एसएमएस-1 विभाग में क्यूसी गतिविधियों को और प्रभावशाली बनाने तथा इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने पर विचार किया. एजीएम(एसएमएस-1) आरके पंडित ने धन्यवाद ज्ञापन किया.