आज राजकुमार गुप्ता की फिल्म घनचक्कर रिलीज हो रही है. विद्या बालन व इमरान हाशमी की एक साथ यह दूसरी फिल्म होगी. फिल्म की कहानी है संजू (इमरान हाशमी) पर है, जो चोरी व लूट का काम करता है.
एक दिन वह सोचता है कि उसे इस अपराध की दुनिया से छुटकारा चाहिए. इसके लिए वह आखिरी बार एक बड.ी चोरी करने का प्लान बनाता है. संजू दो बडे. अपराधियों के साथ मिल कर एक बैंक लूटने का फैसला करता है. तीनों मिल कर बैंक लूटते है. फिर वे तीन यह निर्णय लेते हैं कि संजू इन पैसों को संभाल कर रखेगा. तीन साल बाद दोनों अपराधी वापस आते हैं. संजू से मिलने के बाद जब दोनों अपराधी अपना हिस्सा मांगते हैं, तो संजू उन्हें पहचानने से भी इनकार कर देता है. संजू की पत्नी नीतू (विद्या बालन) संजू के इस चक्कर में काफी परेशान होती है.