बोकारो: आसान नहीं है बोकारो-रामगढ़ के बीच सरपट दौड़ती फोर लेन सड़क. एनएच ने तो इसके लिए पूरा खाका तैयार कर लिया है, पर सड़क को लेकर प्रदूषण विभाग की लोक जनसुनावई में आयी शिकायतों और उसके निराकरण को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि घंटे भर में बोकारो से रामगढ़ पहुंचना दिल्ली दूर वाली कहावत होगी.
झारखंड राज्य राष्ट्रीय राज्यमार्ग-23 पर चास बोकारो-गोला-रामगढ़ (करीब 74 किमी) के बीच फोर लेन सड़क बनने के लिए हुई जनसुनवाई में बोकारो सेक्टर-2 कला केंद्र में कई ऐसे सवाल उठे जिसका जवाब परियोजना को पूरा करने में काफी मुश्किलें ला सकता है.