22 बोक – सेक्टर चार में बुद्धिजीवियों की बैठक बोकारो. पुनर्वास क्षेत्रों का विकास होगा, मैं आपके सुख-दुख का साथी हूं. विस्थापित गांवों में जो अधूरे काम नहीं हो सका है, इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं. विस्थापितों का अधिकार कोई छीन नहीं सकता है. यह बातें शनिवार को बोकारो विधान सभा निर्दलीय प्रत्याशी सह पूर्व विधायक समरेश सिंह ने अलग-अलग स्थानों में मतदाताओं को संबोधित करते हुए कही. श्री सिंह कटका, करहरिया, जरीडीह, गांध बस्ती आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री सिंह ने मतदाताओं से अपने पक्ष मे वोट देने की अपील की. इस दौरान लोगों ने श्री सिंह को माला पहना कर स्वागत किया. मौके पर अविनाश माधव, भोला दत्ता, अर्जुन सिंह, शिव कुमार सिंह, फुलेश्वर सिंह, बीसी झा, वरुण सिंह, भोला पांडेय आदि उपस्थित थे. इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी श्री सिंह के सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित आवासीय कार्यालय में बुद्धिजीवियों की बैठक हुई. प्रत्याशी समरेश सिंह के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने सहित कई प्रस्ताव पारित किये. मौके पर साहित्यकार, पत्रकार, अधिवक्ताओं सहित अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे.
मैं आपका सुख-दुख का साथी हूं : समरेश
22 बोक – सेक्टर चार में बुद्धिजीवियों की बैठक बोकारो. पुनर्वास क्षेत्रों का विकास होगा, मैं आपके सुख-दुख का साथी हूं. विस्थापित गांवों में जो अधूरे काम नहीं हो सका है, इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं. विस्थापितों का अधिकार कोई छीन नहीं सकता है. यह बातें शनिवार को बोकारो विधान सभा निर्दलीय प्रत्याशी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement