इमरान खान और सोनाक्षी सिन्हा फिल्म ‘अमर अकबर एंटनी’ में रिषी कपूर और नीतू सिंह पर फिल्माए गए सदाबहार गीत ‘तैय्यब अली प्यार का दुश्मन’ के जादू को फिर से बिखेरने के लिए तैयार हैं.
प्रीतम द्वारा तैयार किए गए इस आधुनिक वजर्न में ये दोनों सितारे ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ में थिरकते नजर आएंगे. इसका लेखन रजत अरोड़ा, रुपांतरण जावेद अली और नृत्य निर्देशन राजू खान ने किया है.
एक बयान में कहा गया, ‘‘इस गाने में असलम और जैसमीन पहली बार मिलते हैं.’’ वन्स अपॉन ए टाईम इन मुंबई दोबारा के निर्माताओं ने वर्ष 1977 में आई मनमोहन देसाई की इस फिल्म से इस गाने के अधिकार खरीदे. नए गाने की शूटिंग छह दिन तक चली. इसके लिए सेट उपनगरीय मुंबई में फिल्म सिटी में लगाया गया था.
इस फिल्म का निर्देशन मिलन लूथरिया ने किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और सोनाली बेंद्रे भी हैं. फिल्म आगामी 15 अगस्त को प्रदर्शित होनी है.