बोकारो: बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में पांच दिनों तक छह घंटे बिजली बाधित रहेगी. बीएसएल प्रबंधन द्वारा नगर में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विशेष प्रयास किये जा रहे है़.
इसके तहत नगर के 132 केवी सब-स्टेशन में 10 एमवीए क्षमता के टी-2 ट्रांसफॉर्मर के स्थान पर 15 एमवीए का एक नया ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्णय लिया गया है.
ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य सोमवार से शुरू हो गया. इसमें लगभग पांच दिनों का समय लगने का अनुमान है.