बोकारो/जमशेदपुर: बोकारो के बिल्डर कमल आदित्य कंस्ट्रक्शन पर सेंट्रल एक्साइज के इंटेलीजेंस विभाग ने नकेल कस दिया है. इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के दफ्तर पर विभाग की टीम ने छापामारी की, जिसमें सर्विस टैक्स की चोरी की बात सच साबित हुई.
जमशेदपुर में पदस्थापित अपर निदेशक देवाशीष साहू और सहायक निदेशक विशाल प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापामारी की. इसमें पाया गया कि उपरोक्त बिल्डर द्वारा करीब 25 करोड़ तक का काम किया गया है, लेकिन सर्विस टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है.
कार्रवाई के बाद बिल्डर ने दो करोड़ रुपये के सर्विस टैक्स नहीं चुकाने की बात स्वीकारी. विभाग के समक्ष बिल्डर ने माना कि उससे गलती हुई है और तत्काल 50 लाख रुपये का भुगतान उसके द्वारा कर दिया जायेगा. इसके बाद ही किसी तरह की कोई राहत उसे मिल पायेगी.
झारखंड-बिहार में सेंट्रल एक्साइज की टैक्स चोरी की जांच जमशेदपुर से ही: जमशेदपुर स्थित सेंट्रल एक्साइज के इंटीलिजेंस विभाग के माध्यम से ही पूरे बिहार और झारखंड में सेंट्रल एक्साइज की छापामारी की जाती है. टैक्स चोरी का मामला यहीं से पकड़ा जाता है. यहां से अब तक बिहार और झारखंड में कई बड़े टैक्स चोरी के मामले को पकड़ा गया है और कार्रवाई की गयी है.