लोकतंत्र की मजबूती के लिए करें मतदान : बीडीओ18 बोक 48 – मतदाता जागरूकता रैली में शामिल बीडीओ व स्कूली बच्चेप्रतिनिधि, कसमारप्रभात खबर की मुहिम ‘आओ हालात बदलें’ के तहत मंगलवार को चंद्रनारायण शिशु मंदिर कसमार के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली विद्यालय परिसर से होकर कसमार मेन चौक से हनुमान मंदिर तक गयी. बच्चे हाथों में मतदाता जागरूकता से संबंधित तख्ती लिए नारे लगा रहे थे : चोरी, घुसखोरी, अन्याय, भ्रष्टाचार, सब पे चोट करूंगा, अबकी मैं ऐसा वोट करूंगा. चुनाव में जिसका खर्च है ज्यादा, उसका लगता बुरा इरादा, सोच समझ कर करना रे वोट, अगर समस्या करनी है हल, हटा दो राजनीति से क्रिमिनल आदि नारे लिखे हुए थे. अभिभावक पर दबाव बनायें : मतदाता जागरूकता रैली में मुख्य अतिथि कसमार बीडीओ संतोष कुमार थे. बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिनके माता-पिता वोटिंग नहीं करते वे बच्चे अपने माता-पिता से बात न करें. ऐसा करने से ही माता-पिता वोटिंग के प्रति जागरूक होकर एक स्वच्छ राष्ट्र निर्माण में भागीदार बन सकेंगे. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वच्छ राष्ट्र निर्माण के लिए वोट देना जरूरी ही नहीं, बल्कि सभी का कर्तव्य भी है. उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में वोट की शक्ति का प्रयोग हर मतदाता को करना चाहिए. लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के लिए मतदान जरूरी है. मतदाता जागरूकता रैली में चंद्रनारायण शिशु मंदिर के प्राचार्य कपिल कुमार चौबे, भोलानाथ दत्ता, नंदकिशोर सिंह, महेंद्र प्रताप मुखर्जी, दीपक कपरदार, दिलीप सिंह, जहांगीर खां, शैलेश लहेरी, कुमारी निशा, सुधा, सोनी, प्रभा, सीमा समेत विद्यालय के कई शिक्षक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आओ हालात बदलें : नौनिहालों ने निकाली रैली, की वोट देने की अपील
लोकतंत्र की मजबूती के लिए करें मतदान : बीडीओ18 बोक 48 – मतदाता जागरूकता रैली में शामिल बीडीओ व स्कूली बच्चेप्रतिनिधि, कसमारप्रभात खबर की मुहिम ‘आओ हालात बदलें’ के तहत मंगलवार को चंद्रनारायण शिशु मंदिर कसमार के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली. रैली विद्यालय परिसर से होकर कसमार मेन चौक से हनुमान मंदिर तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement