28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तराखंड में फंसा नवाजुद्दीन का परिवार

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी इन दिनों बेहद चिंतित और परेशान हैं. उत्तराखंड में उनका परिवार विनाशकारी बाढ़ में फंसा है. नवाजुद्दीन बड़ी मुश्किल से अपने परिजनों से सम्पर्क कर पा रहे हैं. नवाजुद्दीन ने अपने शुरूआती कुछ साल उत्तराखंड में बिताए हैं. उन्होंने कहा,देहरादून में मेरी एक बहन और तीन भाई रहते हैं. फिलहाल वे […]

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी इन दिनों बेहद चिंतित और परेशान हैं. उत्तराखंड में उनका परिवार विनाशकारी बाढ़ में फंसा है. नवाजुद्दीन बड़ी मुश्किल से अपने परिजनों से सम्पर्क कर पा रहे हैं.

नवाजुद्दीन ने अपने शुरूआती कुछ साल उत्तराखंड में बिताए हैं. उन्होंने कहा,देहरादून में मेरी एक बहन और तीन भाई रहते हैं. फिलहाल वे लोग सुरक्षित हैं. "मेरा परिवार वहां है, यह अलग बात है. लेकिन बहुत से पर्यटक, तीर्थयात्री और वहां के स्थानीय लोग भी इस समय बिल्कुल असहाय हैं और परेशानी में हैं."" नवाजुद्दीन प्रकृति के कहर का शिकार हुए उत्तराखंड के लोगों की सहायता करना चाहते हैं.

साथ ही कहा,मैं बेहद साधारण परिवार से हूं,लेकिन उत्तराखंड को लेकर मेरे मन में खूबसूरत यादें बसी हैं. यह देखकर मुझे काफी तकलीफ होती है कि प्रकृति ने मेरे खूबसूरत शहर पर कैसा कहर ढाया है. मुझे लगता है कि हम अपने ही आर्थिक दोहन का परिणाम भुगत रहे हैं.

उत्तराखंड में आई विनाशकारी बाढ़ में अब तक करीब 600 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि हजारों अब भी फंसे हैं. बीते 14 से 17 जून तक लगातार 60 घंटो की तेज बारिश और बादल फटने से अलकनंदा और भगीरथी नदियों में भयंकर बाढ़ आ गई और कई स्थानों पर भूस्खलन भी हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें