29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे पिता अब भी ऑटोरिक्शा चलाते हैं

डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के विजेता और छोटे परदे पर राजकुमार महाराणा प्रताप का किरदार निभा रहे फैजल खान से हुई उर्मीला कोरी की बातचीत के प्रमुख अंशडांस इंडिया डांस से महाराणा प्रताप तक सफर कैसे तय किया और अचानक एक्टिंग में क्यों आ गये? महाराणा प्रताप में मेरा चुनाव ऑडिशन के जरिये हुआ […]

डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स के विजेता और छोटे परदे पर राजकुमार महाराणा प्रताप का किरदार निभा रहे फैजल खान से हुई उर्मीला कोरी की बातचीत के प्रमुख अंश
डांस इंडिया डांस से महाराणा प्रताप तक सफर कैसे तय किया और अचानक एक्टिंग में क्यों आ गये?

महाराणा प्रताप में मेरा चुनाव ऑडिशन के जरिये हुआ है. अभिनय मेरे लिए अचानक लिया गया फैसला नहीं है. मैं डांस करने का शौकीन रहा हूं, लेकिन हमेशा से अभिनेता भी बनना चाहता रहा हूं. अभिनेता बनना ही मेरा सपना रहा है. रितिक को मैं अपना आइडियल मानता हूं.

आप इस शो का लीड चेहरा हैं. ऐसे में जिंदगी कितनी बदली है?

वैसे डांस इंडिया डांस ने ही मेरी थोड़ी-बहुत पहचान बना दी थी. जिसके बाद भीड़ में भी कुछ लोग मुङो पहचानने लगे. मेरे डांस की तारीफ करते हुए मेरा ऑटोग्राफ लेते और मेरे साथ फोटो खींचवाते थे. फिलहाल मैं इस धारावाहिक को लेकर लोगों का रिस्पांस जानने के लिए उत्सुक हूं.

मैं इस वक्त महाराष्ट्र में इस सीरियल की शूटिंग कर रहा हूं. इसलिए रिस्पांस के बारे में मुंबई आने पर ही पता चलेगा. बाकी जिंदगी में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ. मेरे पिता आज भी ऑटो रिक्शा चलाते हैं.

आप नौंवी कक्षा के छात्र हैं. ऐसे में पढ़ाई और काम को कैसे बैलेंस करेंगे? मुङो लगता है कि मैं कर लूंगा. हालांकि जब मैंने इस धारावाहिक की शूटिंग शुरू की थी, तो उस वक्त मेरी गर्मी की छुट्टियां चल रही थीं.

मगर अब स्कूल शुरू हो गये हैं. मैं मैनेज कर लूंगा, क्योंकि मेरा सपना ही एक अच्छा एक्टर बनना है और जब मुङो मौका मिल गया है, तो मैं इसे पूरे दिल से करना चाहूंगा. साथ में पढ़ाई भी करता रहूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें