बोकारो: सेक्टर चार स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में वार्षिकोत्सव सह केंद्रीय विद्यालय संगठन का गोल्डन जुबली समारोह रविवार को विद्यालय प्रांगण में मनाया गया. उद्घाटन प्राचार्या ओडिल सुशीला मिंज व अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया.
संचालन सुषमा सिंह ने किया. शुरुआत सरस्वती वंदना से की गयी. जब मंच पर छात्रओं ने नृत्य का दौर शुरू किया तो पूरा केवी झूम उठा. इसके बाद प्राचार्या श्रीमती मिंज ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. केंद्रीय विद्यालय संगठन के 50 वर्ष पूरे होने पर विद्यालय के प्रति सम्मान प्रकट किया गया.
विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन में सफल विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से अतिथियों ने सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य एसएस मीना ने किया. मौके पर शिक्षक -शिक्षिकाएं, अभिभावक व दर्जनों विद्यार्थीगण मौजूद थे.