बोकारो: एशिया महादेश के लगभग 350 परियोजनाओं में निवेश करने वाली एडीबी अब फुटपाथ दुकानदारों व हॉकरों को हटा कर दैनिक जरूरत की सामग्री के क्षेत्र में अपना निवेश करना चाहती है. हमें आर्थिक गुलामी की तरफ धकेलने का प्रयास किया जा रहा है.
यह बातें सेक्टर चार स्थित बचत उद्यान में आयोजित बोकारो जिला दुकानदार संघ के प्रेस वार्ता में महासचिव रामू भाई ने कही. बताया कि बोकारो जिला दुकानदार संघ व नेशनल हॉकर फेडरेशन के नेतृत्व में बोकारो के फुटपाथ दुकानदार एडीबी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने नोएडा जायेंगे. जहां दो से पांच मई तक आयोजित विरोध मार्च में भाग लेंगे. आम जनता से भी एडीबी के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की.
मौके पर श्याम बिहारी सिंह, निक्कू सिंह, अइनूल, मुन्नीलाल, जनार्दन सिंह, अयंत, एमडी यादव, सुरेश, सचित भगत, नगीना, दिलीप, छोटेलाल, नौशाद, सतीश, अभिमन्यु आदि मौजूद थे.