बोकारो: बोकारो जेनरल अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरुवार को क्लिनिकल बैठक हुई. इसमें उप निदेशक (शल्य) डॉ पीके बिस्वाल व रेडियोथेरेपी विभाग के डॉ पी शर्मा ने प्रॉस्टेट कैंसर के विषय पर प्रस्तुति की़ बैठक में अस्पताल के निदेशक प्रभारी डॉ ए के सिंह, निदेशक डॉ जी एन साहू सहित अन्य चिकित्सक बड़ी संख्या में उपस्थित थ़े.
क्लिनिकल बैठक के दौरान प्रॉस्टेट कैंसर से पीड़ित मरीजों के चिकित्सीय प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं और बीजीएच में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गयी़ डॉ बिस्वाल और डॉ शर्मा ने बताया कि पुरुषों में प्रॉस्टेट कैंसर को रोकने के लिए पीआर की जांच व पीएसए का अनुमान करना काफी प्रभावी होता है़.
उन्होंने बताया कि भारत में पुरुषों की औसत आयु बढ़कर 65 वर्ष हो गयी है. इससे प्रॉस्टेट कैंसर होने की संभावना भी बढ़ गयी है, क्योंकि उम्र में वृद्घि के साथ प्रॉस्टेट कैंसर की बीमारी तेजी से फैलती है़.
डॉ बिस्वाल ने बताया कि अमेरिका में पुरुषों की मृत्यु का दूसरा सबसे बड़ा कारण प्रॉस्टेट कैंसर होता है़ अगर आरंभिक चरण में ही इस बीमारी की पहचान कर ली जाये, तो सजर्री से आसानी से प्रॉस्टेट कैंसर को नियंत्रित किया जा सकता है़ क्लिनिकल बैठक के अंत में शिशु रोग विभाग के वरीय उप निदेशक डॉ एन के साहू द्वारा नेफ्रोटिक सिन्ड्रोम इन चिल्ड्रेन विषय पर एक केस स्टडी भी प्रस्तुत किया गया़