बोकारो: बीएसएल सहित सेल कर्मी कोर कमेटी की बैठक की ओर टकटकी लगाये बैठे हैं. बैठक जून माह के अंतिम सप्ताह में होगी.
बैठक में कर्मियों के वेज रिवीजन विशेष रूप से चर्चा होगी, जो लगभग 17 माह से लंबित है.
साथ ही बीएसएल क्वार्टर के लाइसेंस-लिजिंग पर भी बात होने की संभावना है, जिसका इंतजार रिटायर कर्मी लंबे अरसे से कर रहे हैं. इसके अलावा बैठक में कर्मियों की पेंशन स्कीम व ठेका मजदूरों के वेतनमान पर चर्चा होने की भी संभावना है.