बोकारो: नगर के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के मनमोहन को-ऑपरेटिव स्थित एक आवास पर कब्जे को लेकर मारपीट की घटना हुई. घटना की शुरुआत बीएस सिटी थाना क्षेत्र के को-ऑपरेटिव मोड़ से हुई है. मामले की प्राथमिकी सेक्टर दो बी, आवास संख्या 01-187 निवासी युवक शैलेश कुमार सिंह ने दर्ज करायी है. होमगार्ड सिपाही संघ के नेता ए सिद्दकी, 20 अन्य व वरदी धारी होमगार्ड जवान को अभियुक्त बनाया गया है.
घटना के समय शैलेश कुमार सिंह अपने मित्र सुभाष सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर मनमोहन को-ऑपरेटिव से अपने आवास लौट रहे थे. को-ऑपरेटिव कॉलोनी मोड़ पर स्कॉरपियो व अन्य वाहन पर सवार अभियुक्तों ने बाइक रूकवाया. गाली-गलौज व मारपीट कर शैलेश को जख्मी कर दिया. स्कॉरपियो पर दोनों को जबरन बैठा कर सिद्दकी अपने आवास पर ले गये. यहां लाठी-डंडा से दोनों की पिटाई की गयी.
इसके बाद मनमोहन को-ऑपरेटिव स्थित विवादित आवास पर ले जाकर वरदी धारी जवानों ने दोनों को जम कर पीटा. सुभाष व शैलेश के पास मौजूद 14 हजार रुपये नकद, गला का चेन अन्य सामान छीन लिया. शैलेश का कहना है की जिस आवास को लेकर मारपीट की घटना हुई है. उस पर धारा 144 के तहत केस चल रहा है. इसके बावजूद ए सिद्यकी ने आवास का ताला तोड़ कर गुंडा किस्म के युवकों को प्रवेश करा दिया.