‘हंसी तो फंसी’ फिल्म जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीती चोपड़ा लीड रोल में नजऱ आएंगे, इनके मेकर्स इन दिनों गंभीर समस्या में हैं. वो ये कि फिल्म में इंटीमेट सीन या किस सीन डालें की नहीं.
वेल, आपको बतादें की सिद्धार्थ अपनी पहली फिल्म "स्टूडेंट ऑफ़ द इयर" और परिनीति "इश्क्जादे" में किसिंग सीन दे चुके हैं. तो बात अगर किस सीन की है, तो दोनों को इस सीन को करने में इनको कोई प्रॉब्लम नीं होनी चाहिए.