मुंबई : दिवंगत जॉय मुखर्जी की फिल्म ‘लव इन बॉम्बे’ 40 साल के बाद रिलीज होने जा रही है. 1974 में बनी जॉय मुखर्जी, किशोर कुमार, वहीदा रहमान और जीनत अमान की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘लव इन बॉम्बे को अब उनके बेटे सुजॉय और मुन जॉय रिलीज करने जा रहे हैं.‘
लव इन बॉम्बे’ में वहीदा ने एक शहरी लड़की, जबकि जीनत अमान ने खलनायिका की भूमिका निभायी है. फिल्म के म्यूजिक लॉन्च पर सुजॉय ने कहा कि फिल्म में हमलोगों ने कुछ बदलाव नहीं किये हैं. हमने तकनीकी रूप से फिल्म के कलर और इसकी ध्वनि में सुधार किया है.
उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि पहले ‘लव इन शिमला’, फिर ‘लव इन टोकियो’ और अब ‘लव इन बॉम्बे’ यह उनके लिए हैट्रिक है. वह जरूर खुश होंगे. फिल्म के म्यूजिक रिलीज के मौके पर अरबाज खान ने कहा कि सुजॉय और मोनजॉय जैसा चाहते थे वैसा कर दिखाया है.