10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विके्रता व ग्राहक ने सुझाये समन्वय के गुर

बीएसएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह में संगोष्ठी31 बोक 49 – संगोष्ठी में अधिकारियों के साथ शामिल विक्रेता व ग्राहकबोकारो. बीएसएल सतर्कता विभाग की ओर से इस्पात भवन स्थित समिति कक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) जीवी राव मुख्य अतिथि रहे़ मुख्य अतिथि ने संयंत्र की कार्यप्रणालियों में अधिक […]

बीएसएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह में संगोष्ठी31 बोक 49 – संगोष्ठी में अधिकारियों के साथ शामिल विक्रेता व ग्राहकबोकारो. बीएसएल सतर्कता विभाग की ओर से इस्पात भवन स्थित समिति कक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) जीवी राव मुख्य अतिथि रहे़ मुख्य अतिथि ने संयंत्र की कार्यप्रणालियों में अधिक पारदर्शिता लाने के प्रयासों के आलोक में संगोष्ठी की प्रासंगिकता को रेखांकित किया. बी मुखोपाध्याय आगंतुकों का स्वागत किया. संगोष्ठी के प्रयोजन पर प्रकाश डाला़ कार्यक्रम के दौरान उप प्रबंधक (क्रय) रवि कांत तिवारी ने कांबैटिंग करप्शन-टेक्नोलॉजी एजएन एनेब्लर पर प्रस्तुतीकरण किया़ परिचर्चा के दौरान विक्रेतागण व ग्राहकों ने बीएसएल के साथ बेहतर समन्वयन तथा कार्यप्रणाली में अधिक पारदर्शिता लाने का सुझाव दिया. मौके पर महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) एमपी साहू, महाप्रबंधक (सतर्कता) बी मुखोपाध्याय, महाप्रबंधक (विपणन) एसपी पाड़ी, सामग्री प्रबंधन व विपणन विभागों के अन्य वरीय अधिकारी सहित विक्रेता व ग्राहक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें