बोकारो: सेक्टर छह स्थित ब्रिम्ब्स कॉलेज में जरूरतमंदों को लगातार एक माह तक नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा. 17 जून से 17 जुलाई तक मरीजों को जांच व दवा की सुविधा भी दी जायेगी. यह बातें सेक्टर छह स्थित ब्रिम्ब्स मेडिकल कॉलेज में प्रेस वार्ता के दौरान कॉलेज के चीफ प्रोमोटर दिनेश डबास व प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर एसएन सिन्हा ने कही. मौके पर हैल्पिंग हेंड्स के राजेश ठाकुर, डॉ शोभा कुमार, डॉ एसएन शर्मा, डॉ सी एक्का, डॉ कुसुम प्रकाश, ललित भालोटिया आदि मौजूद थे.
हर दिन ओपीडी में पहुंच रहे हैं 100 मरीज : श्री डबास व श्री सिन्हा ने बताया कि गरीबों की सबसे बड़ी समस्या पैसा है. घर को छोड़ कर अस्पताल में भरती रहना नहीं चाहते हैं.
ऐसी स्थिति में उन्हें व उनके अटेंडेंट को अस्पताल की ओर से खाना तक की सुविधा मुफ्त उपलब्ध करायी जायेगी. यहां ओपीडी में इलाज कराने हर दिन लगभग 100 मरीज पहुंच रहे हैं. इसमें दांत, आंख, नाक, कान, गला, शिशु रोग, सजर्री, महिला रोग सहित अन्य बीमारियों के मरीज भी शामिल हैं. कई मरीजों को दाखिल कर सजर्री से भी इलाज किया गया है.