बोकारो: बालीडीह के शिबुटांड़ निवासी 18 वर्षीय युवती किरण कुमारी की मौत के मामले में आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है. किरण की मौत गत पांच जून को इलाज के दौरान बोकारो जेनरल अस्पताल में हो गयी थी.
वह सेक्टर नौ डी, ए रोड, आवास संख्या 1889 निवासी अपने नाना भोला महतो के घर चार जून की रात को जहर खाकर अचेत हो गयी थी. किरण के पिता राम प्रसाद महतो के बयान पर स्थानीय हरला थाना में पिंड्राजोरा के बांधगोड़ा साइड निवासी नारायण महतो व सूरज कुमार के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है.
किरण की शादी सूरज के साथ जुलाई 2013 मे तय हुई थी. विवाह के लिए दो लाख 21 हजार नकद व अन्य समान भी लड़का पक्ष को दे दिया गया था. अचानक चार जून को सूरज ने फोन कर किरण से शादी करने से इनकार दिया. शादी के लिए दिया गया समान वापस ले जाने को कहा.
सूरज व उसके पिता ने नारायण महतो ने शादी के लिए कार की मांग की थी. कार देने में किरण के पिता ने जब असमर्थता जतायी तो सूरज ने शादी से इनकार कर दिया. शादी टूट जाने के कारण किरण को काफी सदमा हुआ. उसने अपने नाना के घर में रात के समय जहर खा लिया. दूसरे दिन बीजीएच में उसकी मौत हो गयी थी.