-इस बार एक ही कैंपस से निकलेंगे चार विधायकसंवाददाता, बोकारोजिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने विधानसभा चुनाव में मतगणना के लिए इस बार चास स्थित बाजार समिति प्रांगण का चयन किया है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से इसका प्रस्ताव निर्वाचन आयोग के पास भेजा नहीं गया है. बोकारो के इतिहास में यह पहली बार होगा कि एक ही कैंपस से चार विजयी विधायक निकलेंगे. बीते विधानसभा चुनावों की तरह अलग-अलग स्थानों पर मतगणना का कार्य अब नहीं होगा. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व लोकसभा चुनाव के दौरान भी प्रशासन चास, बाजार समिति में ही मतगणना हुई थी. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. मालूम हो कि पहले सेक्टर 3 व सेक्टर 2 स्थित बीएसएल स्कूल के भवन में मतगणना की जाती थी.सहज होगी सुरक्षा व्यवस्थाचास कृषि बाजार समिति के प्रांगण में मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम बनाने से कम सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासनिक स्तर पर अधिक मशक्कत नहीं करनी होगी. पहले की तरह अलग-अलग भवन में विधानसभावार स्ट्रांग रूम बनाने के लिए काफी संख्या में बल की तैनाती भी नहीं करनी होगी. मालूम हो कि फिलहाल स्ट्रांग रूम के पास सीआरपीएफ के 126 वीं वाहिनी का मुख्यालय स्थित है.अधिकारियों को राहतएक स्थान पर जिले के चारों विधानसभा की मतगणना होने से प्रशासनिक पदाधिकारियों को राहत मिलेगी. अलग-अलग जगहों पर मतगणना होने पर पूरे शहर की धड़कन पहले थम सी जाती थी.
बाजार समिति में होगी विस चुनाव की मतगणना
-इस बार एक ही कैंपस से निकलेंगे चार विधायकसंवाददाता, बोकारोजिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने विधानसभा चुनाव में मतगणना के लिए इस बार चास स्थित बाजार समिति प्रांगण का चयन किया है. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से इसका प्रस्ताव निर्वाचन आयोग के पास भेजा नहीं गया है. बोकारो के इतिहास में यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement