21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होर्डिग, पोस्टर, बैनर, वाल पेंटिंग हटाने का अल्टीमेटम

राज्य में चुनावी रणभेरी बजने के साथ ही जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. बोकारो डीसी ने विभिन्न कोषांग का गठन कर कार्यो की जिम्मेवारी रविवार को अधिकारियों को सौंप दी. इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. बताया : बोकारो जिले में तीसरे व चौथे चरण में मतदान होगा. […]

राज्य में चुनावी रणभेरी बजने के साथ ही जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. बोकारो डीसी ने विभिन्न कोषांग का गठन कर कार्यो की जिम्मेवारी रविवार को अधिकारियों को सौंप दी. इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. बताया : बोकारो जिले में तीसरे व चौथे चरण में मतदान होगा. डीसी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा. इसके लिए नक्सल प्रभावित इलाकों में भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा.

तीन दिनों के भीतर हटायें होर्डिग-बैनर व पोस्टर (डीसी ने बताया )सभी बीडीओ व दोनों अनुमंडल के एसडीओ को जिले में विभिन्न योजनाओं के अलावे विभिन्न राजनीतिक दलों के होर्डिग बैनर व पोस्टर को तीन दिनों के भीतर हटाने का निर्देश दिया गया है. वॉल पेंटिंग को भी हटाने का आग्रह विभिन्न दलों के नेताओं व पार्टी के सदस्यों से किया जायेगा.
विभिन्न दलों के साथ बैठक आजडीसी सोमवार को विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. पार्टी के जिलाध्यक्ष के साथ चुनाव आचार संहिता के अलावे प्रचार के लिए सभा, लाउडस्पीकर, रैली आदि के लिए अनुमति लेने की प्रक्रिया समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी.
रूट चार्ट बनाने का निर्देश : डीसी ने बताया कि जिले के सभी बीडीओ को 30 अक्तूबर तक अपने-अपने क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों तक पहुंचने का तीन-तीन रूट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया. रूट चार्ट के आधार पर पोलिंग पार्टी व सुरक्षा बलों को तैनात किया जायेगा.
सुरक्षा की रहेगी कड़ी व्यवस्था : डीसी ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जायेगी. चुनाव के लिए अतिरिक्त बल की डय़ूटी लगायी जायेगी. बोकारो एसपी तैयारी व बलों की प्रतिनियुक्ति की रणनीति बनायेंगे.
अनुमति सेल गठित : राजनीतिक दलों के प्रचार के लिए आयोजित आम सभा, रैली, हैलीपैड,वाहनों आदि के प्रयोग की अनुमति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है, जिसके तहत प्रत्येक विधानसभा के अनुसार परमिशन सेल का गठन किया गया है. दल द्वारा अनुमति के लिए वहीं आवेदन दिया जायेगा. आवेदन के साथ खर्च का विवरण देना आवश्यक होगा, अन्यथा अनुमति नहीं मिलेगी. गोमिया के लिए बेरमो के एसडीपीओ मनोज कुमार राय, बेरमो के लिए सीसीआर डीएसपी रजत मणिक बाखला, बोकारो के लिए सिटी डीएसपी सहदेव साव व चंदनकियारी के लिए चास एसडीपीओ मनीष टोप्पो को अनुमति कोषांग का नोडल अधिकारी बनाया गया है.
रिटर्निग ऑफिसर नियुक्त
गोमिया विस के लिए गोमिया व कसमार के बीडीओ, सीओ, बेरमो विस के लिए बेरमो व जरीडीह के बीडीओ व सीओ, बोकारो विधानसभा के लिए चास बीडीओ व सीओ व कार्यपालक पदाधिकारी अनुमंडल कार्यालय चास, चंदनकियारी विधानसभा के लिए चंदनकियारी के बीडीओ व सीओ के अलावे बोकारो के आवासीय दंडाधिकारी व रिटर्निग ऑफिसर बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें