27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में दो चिकित्सकों पर केस

बोकारो: चास में हुए एक जमीन विवाद को लेकर बोकारो के दो चिकित्सकों के खिलाफ रंगदारी मांगने, छिनतई व मारपीट की एफआइआर दर्ज करायी गयी है. अदालत के निर्देश पर चास थाना में यह मामला दर्ज हुआ है. अदालत में शिकायतवाद चास के भर्रा बस्ती निवासी समीउल्लाह शाह ने दर्ज करायी है. को-ऑपरेटिव कॉलोनी के […]

बोकारो: चास में हुए एक जमीन विवाद को लेकर बोकारो के दो चिकित्सकों के खिलाफ रंगदारी मांगने, छिनतई व मारपीट की एफआइआर दर्ज करायी गयी है. अदालत के निर्देश पर चास थाना में यह मामला दर्ज हुआ है. अदालत में शिकायतवाद चास के भर्रा बस्ती निवासी समीउल्लाह शाह ने दर्ज करायी है.

को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 133 निवासी चिकित्सक बीबी जयपुरियार, को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 09 डेज मेडिकल निवासी चिकित्सक पीएस कश्यप, प्रोपराइटर प्राप्ति इस्टेट बिल्डर्स, सेक्टर तीन, प्लॉट संख्या बी-01 निवासी अजीत कुमार सिंह, सचिव इलाइट सहकारी गृह निर्माण समिति चीरा, सेक्टर तीन बी, आवास संख्या 632 निवासी विजय कुमार दुबे, सेक्टर पांच ए, आवास संख्या 2009 निवासी आरजे गुप्ता व सेक्टर एक सी, आवास संख्या 739 निवासी एसएन प्रसाद को अभियुक्त बनाया गया है.

अभियुक्तों पर हरवे-हथियार से लैस होकर जमीन पर जाकर गाली-गलौज करने, मारपीट करने, धमकी देकर 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग करने व पॉकेट से दो हजार 500 रुपया छीन लेने का आरोप लगाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें