बोकारो: पेट्रोल की कीमत में पिछले 15 दिनों में दो बार वृद्धि हुई है. शनिवार को 2.40 रुपया दाम बढ़ा. बार-बार कीमत बढ़ने से बोकारो के लोग काफी नाराज है. लोगों का कहना है कि पहले से ही महंगाई के बोझ के नीचे दबे हुए हैं.
पेट्रोल की कीमत बढ़ने से और परेशानी हो रही है. सबसे खराब हालत मध्य वर्ग का है, जो जिले की कुल आबादी का लगभग 70 फीसदी है.
इस वर्ग का सारा बजट पेट्रोल की कीमत बढ़ने के साथ ही एक झटके में बिगड़ जाता है. यह वर्ग अपनी आमदनी का 15 से 20 प्रतिशत हिस्सा पेट्रोल पर खर्च करता है.