तलगडि़या. क्षैतिज विद्यालय सियालजोरी में मुखिया दिलीप कुमार महतो की अध्यक्षता में ग्रामीण-रैयत किसानों की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में किसान समिति सियालजोरी का गठन किया गया. समिति के अध्यक्ष मिहिर कुमार महतो व महामंत्री उमेश कुमार महतो, कोषाध्यक्ष- बंकिम चंद्र महतो, उपाध्यक्ष-आनंद महतो, प्रवक्ता-शक्ति पद महतो व गौराचांद महतो, सदस्य- जगदीश महतो, गौरहरि महतो, गणेश प्रमाणिक, सुभाष महतो, दारा सिंह, निरंजन महतो, नंदलाल महतो बनाये गये. इस अवसर पर लालजी प्रसाद, आनंद कुमार, भास्कर महतो, चरण सिंह आदि मौजूद थे. आजसू का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलनतलगडि़या/भोजुडीह. चंदनकियारी विधान सभा सिदो-कान्हू जोन में बुधवार को बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मुखिया रामेश्वर टुडू की अध्यक्षता में मणिपागार में हुई. मुख्य अतिथि आजसू विधायक उमाकांत रजक ने कहा : चंदनकियारी क्षेत्र में 65 सालों में जो विकास नहीं हुआ था, वो मैंने चार वर्षों में कर दिखाया. गत चार वर्षों में क्षेत्र के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये खर्च किये गये. सम्मेलन में मुखिया दिलीप महतो, तपन रजवार, संजीव सिंह, दिनेश मोदी, संजय शेखर, अमर सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये.
BREAKING NEWS
किसान संग्राम समिति का गठन
तलगडि़या. क्षैतिज विद्यालय सियालजोरी में मुखिया दिलीप कुमार महतो की अध्यक्षता में ग्रामीण-रैयत किसानों की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में किसान समिति सियालजोरी का गठन किया गया. समिति के अध्यक्ष मिहिर कुमार महतो व महामंत्री उमेश कुमार महतो, कोषाध्यक्ष- बंकिम चंद्र महतो, उपाध्यक्ष-आनंद महतो, प्रवक्ता-शक्ति पद महतो व गौराचांद महतो, सदस्य- जगदीश महतो, गौरहरि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement