दुष्कर्म मामले में आरोपी के खिलाफ गहन जांच की
रांची/बोकारो : सीआइडी के आइजी ने बोकारो के बालीडीह थाना प्रभारी वीर कुमार और एसआइ रमेश तिवारी को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की है. पुलिस मुख्यालय में इस पर कार्यवाही शुरू कर दी है. दोनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या करने में मामले में एक-एक तथ्य की जांच की थी.
इस कारण अदालत ने अभियुक्त राजू सिंह को फांसी की सजा सुनायी. 17 दिसंबर 2001 को बालीडीह थाना क्षेत्र में एक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. शव बरामदगी के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो राजू सिंह नामक 25 वर्षीय युवक का नाम सामने आया.
उसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने राजू का डीएनए टेस्ट कराया. शव पर मिले सीमेन का डीएनए मैच होने के बाद राजू के खिलाफ पुलिस ने चाजर्शीट दाखिल की. पुलिस ने अदालत में कुल 13 गवाहों का बयान दर्ज कराया था.