प्रकाश झा की फिल्म चक्रव्यूह अब नक्सली गुटों में भी पसंद की जा रही है. एक खबरिया चैनल के मुताबिक असम के कई नक्सली गुटों में इस फिल्म की सीडी को बांटा जा रहा है.
नक्सलवाद पर बनी यह फिल्म दर्शकों के बीच भी खासी लोकप्रिय रही थी . इस फिल्म में नक्सल विचारधारा और सोच को बड़े रोचक तरीके से पेश किया गया है. जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो इस बात को लेकर काफी विवाद हुआ था कि यह फिल्म नक्सली विचारधारा का समर्थन करती है.
प्रमोशन के वक्त प्रकाश झा और साथी कलाकारों ने कहा था कि यह फिल्म नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेगी. लेकिन यह फिल्म अब नक्सलियों के बीच खासी लोकप्रिय हो रही है. हालांकि सीडी वितरण के संबंध में सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया है.