बोकारो: विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर बोकारो में (रेड क्रॉस ब्लड बैंक व बोकारो जेनरल अस्पताल ब्लड बैंक) कुल 56 लोगों ने रक्तदान किया. रेड क्रास शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त अरवा राजकमल व बीजीएच में मुख्य अतिथि डीएमएस डॉ एके सिंह ने की. अतिथियों ने कहा : रक्तदान महादान है. आज के समय में जब लोगों को रक्त की महत्व के बारे में अधिक पता है, तो रक्तदान भी अधिक होना चाहिए. बीजीएच में 25 यूनिट व रेड क्रास में 31 यूनिट रक्त दान किया गया.
इन्होंने किया रक्तदान
संजय कुमार, संजीव कुमार, जगदीश कुमार, निरंजन, सुनीता कुमारी, उषा वर्मा, अभिषेक मिश्र, बबलू, सुधीर पांडेय, हृदय, अनुरंजन, उत्तम, अजय सिंह, जगदीश कुमार, प्रकाश, बीएन शुक्ला, रूद्रा शंकर, कुंदन कुमार उपाध्याय, रंगनाथ उपाध्याय, विजय कुमार ठाकुर, सतीश प्रसाद, चंदन शर्मा, सीमा शर्मा, संजय कुमार, राज कुमार महथा, ब्रहमदेव सिंह, जगरनाथ प्रसाद साहू, एसके दास, सोनी देवी, कुसन कुमार आदि शामिल हैं.
इनकी भूमिका सराहनीय
एसएसपी वर्मा, डॉ यू मोहंती, डॉ एसके सिन्हा, डॉ श्रवण कुमार, गोपाल मुरारका, आरपी वर्मा, योगेंद्र प्रसाद, राज कुमार महथा, एसएन सिंह, सिस्टर एस मिंज, ब्रह्नादेव सिंह, संजय शर्मा.