बोकारो: अपने आवास सेक्टर-3बी/375 में वापस आने के बाद विश्रमपुर के विधायक सह बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के महामंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे अब फ्रंट फुट पर है. पर इस बार खुशी का इजहार अपने व्यवहार के अनुरूप ददई दुबे और उनके समर्थक गरमजोशी के बजाय धर्म का रास्ता अपना कर कर रहे हैं. आवास में श्री दुबे भव्य पूजा कार्यक्रम ‘सत्यनारायण भगवान की कथा’ का आयोजन 18 जून को करने जा रहे हैं.
कथा सुबह 10 बजे से शुरू होगी. 12.30 बजे प्रसाद वितरण होगा. बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन के संयुक्त कोषाध्यक्ष कमल दुबे ने शुक्रवार को बताया : कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह, गोमिया के विधायक माधव लाल सिंह, बोकारो के पूर्व विधायक इजरायल अंसारी, चंदनकियारी के पूर्व विधायक दुर्गा चरण दास सहित प्रदेश व जिला स्तर के कांग्रेसी, यूनियन नेता सहित अन्य को निमंत्रण दिया गया है. कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कार्यक्रम स्थल पर भव्य पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया है.
कमल दुबे ने बताया : ‘सत्यनारायण भगवान की कथा’ में 5000 लोग शामिल होंगे. इसी हिसाब से तैयारी की जा रही है. पूरे झारखंड से कांग्रेस व यूनियन नेता शामिल होंगे. ‘सत्यनारायण भगवान की कथा’ के बाद प्रसाद का वितरण किया जायेगा. प्रसाद के रूप पुड़ी, बुंदिया, सब्जी, चटनी आदि बनेगा.