ईवलिन शर्मा ने पिछले साल रिलीज फिल्म फ्रॉम सिडनी विद लव से बॉलीवुड में इंट्री की थी. इस फिल्म में ईवलिन शर्मा ने सिडनी की ठंडक में अपने ग्लैमर से दर्शकों को गरमाने की कोशिश की पर दर्शक उनकी फिल्म और उनके प्रति ठंडे बने रहे.
निर्देशक रोहन सिप्पी की इसी साल रिलीज फिल्म नौटंकी साला में ईवलिन आयुष्मान खुराना के अपोजिट थीं. एक गीत दिल की तो लग गयी इन दोनों पर पिक्चराइज था.
आयुष्मान के साथ उन्होंने स्मूचिंग भी की थी. हालिया रिलीज अयान मुखर्जी की रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म यह जवानी है दीवानी में ईवलिन शर्मा खामख्वाह के रोल में हैं.
वह पूरे हॉट अंदाज में रणबीर को पटाने की कोशिश करती रहती हैं. फिल्म में ईवलिन ने ऐसे कपड़े पहने हैं, जिनके आगे हॉट जोड़ा जाता है. इसके बावजूद दर्शकों को ईवलिन के बजाय साड़ी में लिपटी दीपिका पादुकोण में सेक्स अपील नजर आयी.
इसके बावजूद, ईवलिन यह जवानी है दीवानी की सक्सेस का मजा ले रही हैं. वह कहती हैं,रणबीर के साथ आना हर लड़की का सपना होता है.
मैंने इससे पहले लारा जितना सेक्सी कैरेक्टर प्ले नहीं किया था. मेरे बारे में सेक्सी एंड अपीलिंग जैसे शब्द इस्तेमाल किये जा रहे हैं तो मुझे बहुत मजा आ रहा है.