बोकारो: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में 122 विद्यार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग है. विद्यार्थियों का रिजल्ट शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स की मान्यता के कारण लंबित है.
विद्यार्थियों को प्रशिक्षण संबंधी प्रमाण पत्र की मूल प्रति, प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति व शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के एनसीटीइ की मान्यता से संबंधी पत्र जमा करने को कहा गया है.
विद्यार्थी प्रमाण पत्र 15 जून तक जमा कर सकते हैं. वैसे विद्यार्थी जिनका रिजल्ट रिजेक्ट कर दिया गया है, वैसे विद्यार्थी आवेदन जमा नहीं कर सकते. रिजल्ट रिजेक्ट होने वाले विद्यार्थी के रिजल्ट रिजेक्ट होने की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कर दिया गया है.