बोकारो: अयप्पा स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा में 7.6 सीजीपीए अंक के साथ पास हुए धर्मेद्र कुमार (16 वर्ष) ने फांसी लगा कर मंगलवार को आत्महत्या कर ली. वह सेक्टर एक सी, कश्मीर कॉलोनी के पास फल मंडी निवासी राम नारायण गुप्ता के तीन बच्चों में सबसे छोटा था.
घटना सेक्टर वन-सी आवास संख्या 1078 निवासी सेवानिवृत्त इस्पात कर्मी राम सुधारन लाल के आवास में घटी. राम सुधारन लाल दस दिनों से गांव गये हुए है. आवास की रखवाली के लिए उन्होंने धर्मेद्र के पिता राम नारायण गुप्ता को चाबी दी थी. आवास में धर्मेद्र रह कर पढ़ाई करता था.
कैसे हुई घटना
मंगलवार की रात धर्मेद्र अपने घर से खाना खाकर आवास मे सोने आया. सुबह ग्यारह बजे तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजन उसे खोजने आये. बागान का गेट अंदर से बंद था, पर दरवाजा खुला था. कई बार आवाज लगाने के बाद भी धर्मेद्र बाहर नहीं आया. तब परिजन बाउंड्री फांद कर अंदर गये. अंदर का नजारा देख कर उनके होश उड़ गये. धर्मेद्र बाहर वाले कमरे में रस्सी के सहारे पंखा से झूल रहा था. परिजनों ने उसे नीचे उतारा, लेकिन बहुत पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.
साइंस लेकर पढ़ना चाहता था
परिजनों ने बताया : धर्मेद्र ने अयप्पा स्कूल से मैट्रिक पास किया. वह अपने स्कूल में ही साइंस लेकर इंटर की पढ़ाई करना चाहता था. पर 7.6 सीजीपीए नंबर के कारण उसका दाखिला स्कूल में नहीं हो सका. इस बात को लेकर वह काफी तनाव में था. पर किसी को उम्मीद न थी कि वह आत्महत्या कर सकता है. धर्मेद्र का शव देख कर उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
दुंदीबाग में पिता फलों का व्यापार करते है
मृतक के पिता राम नारायण गुप्ता दुंदीबाग बाजार में फल मंडी के थोक व्यवसायी हैं. तीन भाइयों में धर्मेद्र सबसे छोटा था. बड़े दो भाई आर्मी व सीमा सुरक्षा बल में नौकरी करते हैं. घटना की सूचना पाकर सिटी डीएसपी राजा राम प्रसाद व बीएस सिटी थानेदार रमोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घटना स्थल की जांच कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया.
सुसाइड नोट भी मिला
घटना स्थल से पुलिस को धर्मेद्र का लिखा हुआ सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट में धमेद्र ने लिखा है : हम अपने मरजी से मरने जा रहे हैं…