बोकारो: चास एसडीएम डॉ संजय सिंह ने चास अनुमंडल के आवासों की फाइल मंगायी है. प्रभात खबर में ‘सरकारी आवासों पर दबंगों का कब्जा’ छपने के बाद चास एसडीएम ने यह कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि सर्किल ऑफिसर को इस बाबत निर्देश दे दिया गया है.
सारे आवासों की लिस्ट तैयार करने के बाद सीओ अपने स्तर से हर आवास की जांच करेंगे. सीओ की जांच रिपोर्ट के बाद जिन्होंने गलत तरीके से आवास कब्जा कर रखा है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
दरअसल अनुमंडल आवास के फाइलों को देखने वाले प्रभारी छुट्टी पर हैं. इसलिए जो अभी इस काम के प्रभार में हैं उनसे यह सारा काम कराया जायेगा. श्री सिंह ने बताया कि दो हफ्तों में इस मामले को निबटा लिया जायेगा.