बोकारो: बच्चों की सफलता के पीछे माता-पिता की भी मेहनत व मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. बच्चों का सपना माता-पिता का सपना हो जाता है.
सेक्टर छह स्थित डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों का इस वर्ष सीबीएसइ 10वीं परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन रहा. आइए जानते हैं स्कूल के टॉपर्स बने विद्यार्थियों की मां के बारे में, जिन्होंने अपने बच्चों को सफल बनाने के लिए हर कदम पर उनका साथ दिया और दे रही हैं.
उनका कहना है कि बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने की कला आनी चाहिए. फिर बच्चे खुद-ब-खुद पढ़ाई के प्रति रूचि रखने लगेंगे.