बोकारो: बोकारो से मुरी स्टेशन के बीच बुधवार को सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. 108 बेटिकट यात्रियों से 35 हजार रुपये की वसूली की गयी. इसमें आठ हजार रुपया भाड़ा व 27 हजार रुपया जुर्माना शामिल है.
इसके अलावा स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाते पांच लोगों से पांच सौ रुपये की वसूली की गयी. साथ ही पांच अनबुक लगेज के मामले में 300 रुपये वसूल किये गये. टिकट चेकिंग अभियान से बेटिकट यात्रियों में हड़कंप व्याप्त है.
अभियान आगे भी जारी रहेगा. अभियान बोकारो स्टेशन से गुजरने वाली लगभग सभी टेनों में चलाया गया. इनमें हटिया-पटना एक्सप्रेस, जनशताब्दी, मौर्या एक्सप्रेस, एलेप्पी एक्सप्रेस, बैजनाथधाम आदि ट्रेन शामिल है. अभियान में क्षेत्रीय प्रबंधक कुलदीप तिवारी, उप स्टेशन प्रबंधन-वाणिज्य चंद्रभूषण, टीटीआइ एसके दास, रेलवे सुरक्षा बल के 10 जवान च चलंत टीटीआइ शामिल थे.