28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापित संघ ने दिया धरना

बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल विस्थापित संघ ने बुधवार को बिरसा मुंडा पार्क के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया. इससे पूर्व संघ की ओर से जुलूस निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या में विस्थापित शामिल थे. जुलूस का नेतृत्व मुखिया राजेश साव, पंसस मो मनीरुद्दीन व चंद्रदेव घासी आदि कर रहे थे. धरना स्थल पर […]

बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल विस्थापित संघ ने बुधवार को बिरसा मुंडा पार्क के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया. इससे पूर्व संघ की ओर से जुलूस निकाला गया. जुलूस में बड़ी संख्या में विस्थापित शामिल थे. जुलूस का नेतृत्व मुखिया राजेश साव, पंसस मो मनीरुद्दीन व चंद्रदेव घासी आदि कर रहे थे. धरना स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मनीरुद्दीन ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन विस्थापितों को विस्थापन का प्रमाण पत्र दे.

रैयतों से अधिगृहीत जमीन, जिसका उपयोग नहीं किया जा रहा है उसे रैयतों को वापस लौटाया जाये. साथ ही आस-पास के गांवों में प्रबंधन बिजली, पानी सहित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराये. उन्होंने कहा कि मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जायेगा. राजेश साव ने कहा कि विस्थापन के वर्षो बाद भी प्रबंधन विस्थापितों के साथ न्याय नहीं कर रहा है. इसे अब बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

सभा को चंद्रदेव घासी, लियाक अंसारी मुन्ना साव, रोशन आरा ने भी संबोधित किया. धरना में दिनेश्वर मंडल, सुजायत हुसैन, नागेश्वर महतो, राधा देवी, मंजु देवी, बिरनी, नीलम देवी बड़ी संख्या में विस्थापित शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें