बोकारो: झारखंड रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले रविवार को सेक्टर चार स्थित मजदूर मैदान में बोकारो शाखा की बैठक हुई. अध्यक्षता कामेश्वर प्रसाद व कमल कांत सिंह ने की.
प्रसाद ने कहा : राज्य में गृहरक्षकों की स्थिति दयनीय हो गयी है. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. इसके बाद भी सरकार की ओर से हम पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. समय पर मानदेय भी नहीं मिलता. इस कारण हमें अपने बच्चों व परिजनों को घर भेजना पड़ जाता है. बच्चों की शिक्षा और परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल भी हम नहीं रख पाते. कहा : भविष्य में गृहरक्षकों की होने वाली बहाली का संघ विरोध करेगा. नयी बहाली होने से गृहरक्षकों की स्थिति और भी खराब हो जायेगी. अभी जितने गृहरक्षक हैं, उन्हें सही ढंग से मानदेय व डय़ूटी नहीं दी जा रही.
12 को रांची में गृहरक्षकों की बैठक : कमल कांत सिंह ने कहा : जिले में विभागीय पदाधिकारियों की मनमानी चल रही है. अब मनमानी नहीं चलेगी. संघ कोई भी ठोस कदम उठाने को बाध्य होगा. जरूरत पड़ी तो धरना-प्रदर्शन, आमरण अनशन और जेल भरो अभियान भी चलाया जायेगा. राज्य में नयी केंद्रीय कमेटी का चुनाव के लिए 12 अक्तूबर को रांची स्थित छगनलाल जैन धर्मशाला में बैठक बुलायी गयी है. मौके पर मिथिलेश सिंह, धर्मेद्र वर्णवाल, वेद प्रकाश शुक्ला, शिव शंकर जायसवाल सहित दर्जनों गृह रक्षक मौजूद थे.