10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 बुजुर्ग दंपति को कराया मां का दर्शन

बोकारो: चास के युवा समाजसेवी संजय सोनी सोनी की पहल पर 40 बुजुर्ग दंपति ने शुक्रवार को बोकारो के प्रमुख पूजा पंडालों का भ्रमण किया. साथ ही मुख्य मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की. इनमें चास के विभिन्न मुहल्लों के बीएसएल, एचएससीएल, सेना सहित अन्य संस्थानों से अवकाश प्राप्त कर्मी शामिल थे. हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक […]

बोकारो: चास के युवा समाजसेवी संजय सोनी सोनी की पहल पर 40 बुजुर्ग दंपति ने शुक्रवार को बोकारो के प्रमुख पूजा पंडालों का भ्रमण किया. साथ ही मुख्य मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की. इनमें चास के विभिन्न मुहल्लों के बीएसएल, एचएससीएल, सेना सहित अन्य संस्थानों से अवकाश प्राप्त कर्मी शामिल थे.

हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक अध्यक्ष गोपाल ठाकुर व वर्तमान अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने हरि झंडी दिखा कर बस को रवाना दिया. दोनों के सौजन्य से बुजुर्ग दंपति को मिनरल वाटर व बिस्कुट का पॉकेट दिया गया.शुरुआत श्रीराम मंदिर सेक्टर-1 से हुई. उसके बाद सेक्टर-2, सेक्टर-12, ब्रrाकुमारी सेक्टर-4, जगन्नाथ मंदिर सेक्टर-4, सेक्टर-9 पूजा पंडाल में बुजुर्ग दंपति गये.

अंत में सभी क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में जमा हुए. यहां सभी को डिनर कराया गया. डिनर के बाद क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने पुरुषों को अगरबत्ती का व महिलाओं को दीया का पीतल का स्टैंड उपहार दिया. भ्रमण के लिए क्रिसेंट पब्लिक स्कूल की ओर से एक बस उपलब्ध कराया गया था. रात्रि भोजन के बाद सभी को घर छोड़ा गया.

ऐसे आया विचार

संजय सोनी ने शनिवार को बताया : बुजुर्ग दंपति का तनाव कम करने व उनको खुशी का दो पल देने के लिए हीं यह योजना बनायी थी. इसमें क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्या अनिल गुप्ता का भरपूर सहयोग मिला. इसके अलावा गोपाल ठाकुर, राजेश ठाकुर, दिवाकर यादव, धर्मवीर कुमार गुप्ता, परेश धीवर, बी शर्मा ने काफी सहयोग किया. संजय सोनी हेल्पिंग हैंड्स चास-बोकारो, चास-बोकारो ज्वेलरी एसोसिएशन, आर्ट ऑफ लिविंग बोकारो, तेलीडीह व्यवासायी संघ के प्रवक्ता हैं. इसके अलावा ट्रेडिशनल कराटे फेडरेशन बोकारो जिला के अध्यक्ष हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें