बोकारो: चास में चल रहे फर्जी पारा मेडिकल संस्थान व जिले में चल रहे निजी नर्सिग होम पर अंकुश लगाना जरूरी है. इससे न केवल फर्जी पारा कर्मियों की संख्या बढ़ रही है, बल्कि भोले-भाले ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. इसके लिए नव जवान संघर्ष मोरचा ने अभियान शुरू किया है, जो जनहित में जारी रहेगा.
यह बातें मोरचा के प्रमंडलीय अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने उपायुक्त कार्यालय के समीप आयोजित एक दिवसीय धरना में कही. मोरचा की ओर से बीएस सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्नोलॉजी एजुकेशन को बंद करने व निजी नर्सिग होम पर अंकुश लगाने के लिए धरना दिया गया. अध्यक्षता श्री ठाकुर व संचालन अरुण ओझा ने किया.
धरना समाप्ति के बाद एक प्रतिनिधि मंडल सिविल सजर्न डॉ एसएन तिवारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. धरना में सदानंद महतो, अरुण ओझा, देवेन कालिंदी, बाबू सिंह, नेपाली सिंह, सुदाम बाउरी, गोकुल चंद्र मांझी, रब्बुल अंसारी, सुरेश यादव, सुधीर कुमार, तूफान साहनी, शमीम, सुरेश यादव, सुधीर, परीक्षित महतो, सागर महतो आदि मौजूद थे.