17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घनचक्कर के प्रचार अभियान में मशगूल इमरान

घनचक्कर फिल्म के मुख्य अभिनेता इमरान हाशमी कहते हैं कि उनकी टीम ने विभिन्न शहरों व रिएलिटी कार्यक्रमों में इस फिल्म के प्रचार में कोई कसर बाकी नहीं रखी है. फिल्म 28 जून को प्रदर्शित होने जा रही है. फिल्म के प्रचार अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए इमरान ने कहा कि अभी और […]

घनचक्कर फिल्म के मुख्य अभिनेता इमरान हाशमी कहते हैं कि उनकी टीम ने विभिन्न शहरों व रिएलिटी कार्यक्रमों में इस फिल्म के प्रचार में कोई कसर बाकी नहीं रखी है. फिल्म 28 जून को प्रदर्शित होने जा रही है.

फिल्म के प्रचार अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए इमरान ने कहा कि अभी और भी बहुत से रिएलिटी शो हैं. हमें बहुत से शहरों की प्रचार यात्रा करनी है.

34 वर्षीय इमरान ने डांस रिएलिटी शो `इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार` के सेट पर सोमवार को कहा कि फिल्म के प्रचार के लिए हम 8-10 शहरों की यात्रा कर रहे हैं. फिल्म 28 जून को प्रदर्शित होगी और हम प्रचार में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहते हैं. रोमांच से भरपूर इस फिल्म में विद्या बालन ने भी अभिनय किया है. उन्होंने इमरान की पत्नी की भूमिका निभाई है.

विद्या ने कहा कि यह देखने के लिए 28 जून तक इंतजार करें कि फिल्म में क्या रोमांच है. फिल्म के प्रदर्शन को कुछ सप्ताह बाकी हैं. हम इसका प्रचार मजेदार ढंग से कर रहे हैं. विद्या ने डांस रिएलिटी शो `डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स` में फिल्म का प्रचार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें