बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के पूर्व विद्यार्थियों के एसोसिएशन ‘डीपीएस एलमुनी बोकारो’ की ओर से शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को मौलिक शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए डीपीएस बोकारो द्वारा संचालित दीपांश शिक्षा केंद्र के बच्चों को उपहार बांटे गये. उपहार पाकर दीपांश के बच्चे काफी खुश हुए.
दीपांश के क्लास 1 से 4 तक के सभी बच्चों को पेंसिल बॉक्स किट दिया गया. क्लास चार के बच्चों को सामान्य ज्ञान की पुस्तक दी गयी.
डीपीएस बोकारो की निदेशक सह प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन, डीपीएस एलमुनी एसोसियेशन बोकारो के अध्यक्ष डॉ मनोज श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ प्रशांत माथुर व जेके सिन्हा, सचिव कुमार शैवाल सहित डॉ रितेश, डॉ पंकज, गौरव मुरारका, आदित्य आनंद व नाज प्रवीण ने बच्चों के बीच उपहार बांटे.