बोकारो: सेल, एससी/एसटी इंप्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट कार्यकारिणी की बैठक सेक्टर चार स्थित आंबेडकर मैदान में रविवार को हुई. अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ इंद्र देव पासवान ने की. डॉ आंबेडकर जयंती समारोह आयोजन की समीक्षा व फेडरेशन के कोषाध्यक्ष ने जयंती समारोह का आय व व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया.
अध्यक्ष डॉ प्रसाद ने जयंती सफलता पूर्वक मनाये जाने पर सभी सदस्याओं को बधाई दी.
मौके पर अनिल जे कच्छप, अनिरुद्ध राम, रातवो उरांव, सुनील कुमार, दीप कुमार, बिंदेश्वरी प्रसाद, लालू रजक, गोपाल चंद्र उरांव, सुधीर हरि, एचएन कुमार, दीपक रजक, राकेश कुमार, विजय कुमार राम, शिव बहादुर राम, डॉ धनंजय रजक, शिव मुनी राम, महेंद्र राम, गिरीश कुमार, बीडी किस्कू, सूरज कुमार, राम नरेश, प्रकाश रजक आदि उपस्थित थे.