बोकारो: इलेक्ट्रो स्टील कंपनी के चंदाहा गांव स्थित स्पर्श अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी विनोद गोराई के साथ दो लोगों ने छिनतई की.
घटना की प्राथमिकी स्थानीय सियालजोरी थाना में दर्ज करायी गयी है. कंपनी से काम समाप्त कर विनोद अपनी बाइक से घर लौट रहे थे.
जब वह पर्वतपुर गांव के पास पहुंचे तो दो लोगों ने उन्हें रुकवाया और मोबाइल फोन, एक हजार रुपया नकद, एटीएम कार्ड आदि छीन लिया.