11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योग के नाम पर भूमि लेने वालों पर होगी कार्रवाई, 50 लोगों को भेजा नोटिस

बोकारो: बियाडा में भूमि आवंटित करा कर उद्योग नहीं लगाने वालों पर प्रशासन की सख्त निगाह है. कार्रवाई के रूप में अब तक ऐसे 50 लोगों को नोटिस दिया गया है, जिन्होंने वषों पूर्व भूमि आवंटित करा लेने के बावजूद आज तक कोई उद्योग नहीं लगाया है. इनमें ऐसे भी उद्योग शामिल हैं जो कुछ […]

बोकारो: बियाडा में भूमि आवंटित करा कर उद्योग नहीं लगाने वालों पर प्रशासन की सख्त निगाह है. कार्रवाई के रूप में अब तक ऐसे 50 लोगों को नोटिस दिया गया है, जिन्होंने वषों पूर्व भूमि आवंटित करा लेने के बावजूद आज तक कोई उद्योग नहीं लगाया है. इनमें ऐसे भी उद्योग शामिल हैं जो कुछ दिन चलने के बाद से बंद पड़े हैं. कुछ ऐसे भी मामले हैं जिसमें आवंटन किसी अन्य काम के नाम पर हुआ है, लेकिन भूमि का उपयोग किसी अन्य कार्य में किया जा रहा है.

चल रहा है भूमि सत्यापन : बियाडा के एमडी सह उपायुक्त के निर्देश पर आइओ द्वारा बियाडा में आवंटित की गयी भूमि का सत्यापन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की होगी व उनकी जमीन वापस ले ली जायेगी.

जमीन लेकर लाभ उठाना जमीन लेकर लाभ उठाना बना है धंधा : बियाडा में कुछ ऐसे औद्योगिक समूह सक्रिय हैं, जिसका कार्य है उद्योग लगाने के नाम पर भूमि आवंटन कराना. आवंटित भूमि का दूसरे कार्य में उपयोग हो रहा है या अन्य लाभ उठाये जा रहे हैं. हाल में ही एमडी उमाशंकर सिंह ने जांच के क्रम में ऐसा मामला पकड़ा है. उक्त भूमि का आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है.

96 लाख बकाया की वसूली : करोड़ों बकाया में से बियाडा ने पिछले वर्ष 96 लाख रु की रिकार्ड वसूली की है. यह वसूली पिछले पांच वर्ष में सबसे बेहतर है. बियाडा के एमडी ने बकाया वसूली तेज करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य तक वसूली नहीं करने पर वेतन रोक दिया है.

बनेगा होटल व मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल : बियाडा के विकास के लिए होटल व मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल बनाने के लिए प्रस्ताव भेज दिये गये हैं. भूमि आवंटित भी हो चुकी है, लेकिन पूर्व में उक्त भूमि का आवंटन कराने वाले ने उद्योग सचिव के पास अपील की है. फलत: कुछ अड़चन उत्पन्न हो गयी है और इसी कारण थोड़ी देरी हो रही है. मां प्यारी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल वहां हॉस्पीटल तथा बोकारो होटल एंड रिसोर्ट प्राइवेट लिमिटेड होटल का निर्माण करायेगा.

कोट:

19 बोक 26 – उमाशंकर सिंह

बोकारो, सिंदरी व कांड्रा में लगभग 50 लोगों को नोटिस दिया गया है. जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई की जायेगी. बियाडा की तसवीर बदलने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. होटल व सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल खोलने के लिए भूमि आवंटित की जा चुकी है. सचिव की अनुमति मिलते ही कार्य शुरू हो जायेगा. उक्त हॉस्पीटल में बियाडा में कार्यरत कर्मियों को इलाज में रियायत मिलेगी.- उमाशंकर सिंह, एमडी बियाडा सह बोकारो डीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें