मुंबई : निर्देशक फराह खान को तेज बुखार होने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 48 वर्षीय फराह खान बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ हैपी न्यू ईयर फिल्म बना रही हैं जो अभी प्री प्रोडक्शन चरण में है.
उनका स्वास्थ्य सुधर रहा है और आशा है कि उन्हें अस्पताल से जल्द ही छुट्टी मिल जायेगी. फराह ने ट्विटर पर लिखा, मैं अब भी अस्पताल में हूं. आपकी प्राथर्नाओं के लिए धन्यवाद. जल्द ही (अस्पताल से) छुट्टी मिल जाना चाहिए. मुझे सकारात्मक ऊर्जा भेजते रहिए. यह वास्तव में मदद करता है.