धर्मेंद्र और एक गोरिल्ले को स्कूटर पर ‘शोले’ फिल्म के गाने ‘यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ पर झूमते हुए देखकर हम ‘यमला पगला दीवाना-2’ की कॉमेडी का अंदाज लगा सकते हैं. जानबूझ कर बेवकूफी से भरी इस सीक्वल में देओल्स अपनी 2011 की हिट फिल्म के ही किरदारों को फिर एक बार पर्दे पर दोहराते हैं पर इस बार इसमें हंसी की कमी है क्योंकि इसमें कुछ नयापन नहीं है.
बनारस के घाट पर बाबा का ढोंग रचाकर धरम यानी धर्मेंद्र अपने बेटे गजोधर यानी बॉबी देओल के साथ मिलकर अपने चेलों को बेवकूफ बना लूटते हैं. जब वे एक अमीर कारोबारी योगराज खन्ना यानी अन्नू कपूर से मिलते हैं तो दोनों बाप-बेटे खुद करोड़पति होने का ढोंग करते हैं और मिलकर गजोधर की शादी उस अमीर आदमी की बेटी सुमन यानी नेहा शर्मा से करवाने का प्लान बनाते हैं.
पर उनका प्लान तब फेल होता नजर आता है जब धरम का बड़ा बेटा परमवीर यानी सन्नी देओल ये देखकर चौंक जाता है कि उसका बाप और भाई दोनों अभी तक अपनी पुरानी हरकतों से बाज नहीं आए हैं.
फिल्म के इन पागलपन से भरे किरदारों के बीच एक और किरदार है डुडेजी यानी अनुपम खेर, जो एक विलेन है और उसके 2 चेले हैं जॉनी लीवर और सुचेता खन्ना. इसमें वह गोरिल्ला भी है जिसका नाम है आइंस्टाइन और इसे शराब की लत पड़ जाती है जिसका क्रैडिट जाता है धरम को और इसका नतीजा होता है कि आइंस्टाइन के अंदर का कलाकार बाहर आने लगता है.
फिल्म थोड़ी-बहुत हंसी जरूर देती है, खासतौर पर फिल्म के फस्र्ट हाफ में धर्मेंद्र्र की वजह से जो साफ तौर पर बचकाने डायलॉग्स को एंज्वॉय करते नजर आ रहे हैं. वहीं सन्नी देओल अपना वही पुराना अंदाज अपनाते हैं, वह हथियारों से लैस निन्जास को हरा सकते हैं पर वह किसी लड़की से अपने प्यार का इजहार नहीं कर सकते.