सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार का मामला
पेटरवार : पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी बगैर छुट्टी लिये अस्पताल से गायब हो गये. इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब एक मरीज का इलाज कराने के लिए प्रमुख ने उन्हें फोन किया. गौरतलब है कि मंगलवार की रात करीब 12.30 बजे बुंडू पंचायत के पुरना पानी ग्राम निवासी गंगाधर बेदिया (21 वर्ष) छाती में दर्द की समस्या को लेकर अस्पताल पहुंचा.
आपातकालीन सेवा में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था. बाद में पेटरवार प्रमुख सीमा देवी व सांसद प्रतिनिधि संजय गुप्ता रात एक बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और चिकित्सा प्रभारी डॉ अजय चौधरी को फोन किया. चिकित्सा प्रभारी ने फोन पर कहा कि वह छुट्टी पर बाहर हैं. इस बीच चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज अस्पताल पहुंच कर पीड़ित युवक का इलाज किया और उसे सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया.
प्रमुख क्या कहती हैं : प्रमुख सीमा देवी ने पंचायती राज अधिनियम के अनुसार सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में पदस्थापित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को छुट्टी लेनी हो तो उन्हें प्रमुख से छुट्टी लेनी चाहिए. लेकिन चिकित्सा प्रभारी बिना प्रमुख से छुट्टी लिए बाहर चले जाते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी : इस संबंध में जिले के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि पंचायती राज अधिनियम के तहत छुट्टी देने का अधिकार प्रमुख को होता है. हमारी ओर से कोई छुट्टी नहीं दी गयी है. अगर उनका आवेदन आया भी होगा तो अभी तक मेरी नजरों से नहीं गुजरा है.