-सीटी ट्रांसफॉर्मर में लगी आग
-ललपनिया व गोमिया क्षेत्र में बिजली गुल
-राजधानी रांची सहित कई क्षेत्रों में विद्युतापूर्ति ठप
ललपनियाः तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट स्थित स्विच यार्ड के निकट पतरातू ग्रिड के सीटी ट्रांसफॉर्मर में शनिवार की शाम पांच बजे अचानक आग गयी. इस कारण टीटीपीएस की दोनों यूनिट से बिजली उत्पादन ठप हो गया है. ललपनिया व गोमिया इलाके में बिजली गुल हो गयी है. प्लांट के बैठने से राजधानी रांची, डाल्टेनगंज सहित राज्य के कई इलाके इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है.
दोनों यूनिट के चालू होने तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इधर, टीटीपीएस के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता राम अवतार साहू का कहना है कि दोनों यूनिटों को चालू में पांच-छह घंटे का समय लग सकता है. अभियंता व कर्मियों को काम पर लगा दिया गया है.