11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस पुल के 80 प्रतिशत आवासों पर कब्जा अवैध : माहताब

बोकारो: नगर के विभिन्न सेक्टरों में बीएसएल द्वारा आवंटित पुलिस पुल के लगभग 80 प्रतिशत आवास पर अवैध कब्जा है. आवासों पर अवैध कब्जा के कारण यहां पदस्थापित पुलिस कर्मी व अधिकारी को दर ब दर भटकना पड़ रहा है. अवैध कब्जा जमाये लोग भी पुलिस कर्मी या पुलिस अधिकारी हैं, लेकिन उनका स्थानांतरण काफी […]

बोकारो: नगर के विभिन्न सेक्टरों में बीएसएल द्वारा आवंटित पुलिस पुल के लगभग 80 प्रतिशत आवास पर अवैध कब्जा है. आवासों पर अवैध कब्जा के कारण यहां पदस्थापित पुलिस कर्मी व अधिकारी को दर ब दर भटकना पड़ रहा है.

अवैध कब्जा जमाये लोग भी पुलिस कर्मी या पुलिस अधिकारी हैं, लेकिन उनका स्थानांतरण काफी समय पूर्व दूसरे जिला में हो गया है. इसके बाद भी वह बोकारो का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं. उक्त बातों पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष माहताब खां ने बयान जारी कर कहा है. मो खां का कहना है कि पुलिस पुल के कई आवास ऐसे भी हैं जिन पर असामाजिक तत्वों का कब्जा है. नगर के विभिन्न सेक्टरों में आवंटित मात्र 20 प्रतिशत आवास में ही यहां पदस्थापित पुलिस अधिकारी रह रहे हैं.

जिले में लगभग ढाई हजार पुलिस कर्मी व अधिकारी पदस्थापित हैं. पुलिस विभाग को बीएसएल के तरफ 350 आवास आवंटित किया गया है. जिला से स्थानांतरित होने के बाद भी यहां के आवास पर अवैध कब्जा जमाये पुलिस कर्मियों व अधिकारियों का अंतिम वेतन प्रपत्र निर्गत नहीं करने का आदेश है. इसके बाद भी उक्त आदेश का अवहेलना कर पुलिस कर्मी व अधिकारी आवास पर अवैध कब्जा रखने के बाद भी अपना अंतिम वेतन प्रपत्र निर्गत कराने में सफल हो जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें