कसमार : कसमार थाना क्षेत्र के दांतू एनएच में हंसलता मोड़ के सामने एक अल्टो कार और बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार हंसलता गांव के बागबिंधवा टोला निवासी झरी सिंह का पुत्र देवानंद सिंह (23 वर्षीय) और इसी गांव के भुनेश्वर महतो के पुत्र आनंद महतो (18 वर्षीय) दोनों हीरो होंडा सीडी डॉन जेएच12ए 8339 बाइक पर सवार होकर मुख्य सड़क से अपने घर जा रहे थे. इसी बीच हंसलता मोड़ आने के क्रम में बोकारो से रांची की ओर तेज गति से आ रही एक ऑल्टो कार ने सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी, कि दोनों युवक हवा में उछलते हुए दूर जा गिरे.
Advertisement
कार व बाइक की टक्कर में दो युवक जख्मी
कसमार : कसमार थाना क्षेत्र के दांतू एनएच में हंसलता मोड़ के सामने एक अल्टो कार और बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार हंसलता गांव के बागबिंधवा टोला निवासी झरी सिंह का पुत्र देवानंद सिंह (23 वर्षीय) और इसी गांव के भुनेश्वर महतो के पुत्र आनंद […]
इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. टक्कर के बाद बाइक ऑल्टो के अगले हिस्से में फंस रह गयी, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और लगभग एक किमी तक बाइक को सड़क पर रगड़ते हुए ले गयी. दांतू उतासारा के बीच में ड्राइवर ने सड़क किनारे एक सुनसान स्थान पर बाइक को ऑल्टो से खींचकर निकाला और भागने लगा. इसी क्रम में पेटरवार पुलिस ने वाहन समेत चालक को पकड़कर थाने ले गयी.
इधर दांतू के ग्रामीणों ने 108 नंबर पर डायल कर एंबुलेंस बुलवाया और घायल दोनों युवकों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भिजवाया. इलाज के बाद आनंद महतो को घर भेज दिया गया, वहीं देवानंद सिंह के पैर में गंभीर चोट के कारण उसे सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया. सूचना पाकर कसमार पुलिस भी पहुंची और घटना की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement